पूर्णिमा की रात तुलसी से जुड़ा कर लें ये काम, मां लक्ष्मी करेंगी पैसों की बरसात

 25 जनवरी यानी आज साल की पहली पूर्णिमा है. सनातन धर्म में पौष पूर्णिमा बहुत खास मानी जाती है. 

इस बार पौष पूर्णिमा बेहद खास मानी जा रही है क्योंकि आज सर्वार्थसिद्धि योग, अमृतसिद्धि योग, गुरू पुष्य योग, रवि योग का निर्माण होने जा रहा है. 

ज्योतिषियों की मानें तो इन सभी योगों के कारण जातक को अगले एक महीने पुण्य फल की प्राप्ति होगी. साथ ही आज पूर्णिमा की रात तुलसी से जुड़े कुछ खास उपाय करें. 

दरअसल, पूर्णिमा की रात माता तुलसी की पूजा जरूर करनी चाहिए. ऐसा करना अतिलाभदायक माना जाता है. 

पूर्णिमा की रात गंगा जल में भीगे तुलसी के पत्तों से पूरे घर में छिड़काव करें. ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी. 

इसके अलावा उन्हीं भीगे हुए तुलसी के पत्तों प्रसाद के रूप में घर के सदस्यों को ग्रहण अवश्य करना चाहिए. 

साथ ही पूर्णिमा की रात तुलसी की जड़ में लाल कलावा बांधना चाहिए और फिर घी का दीपक जलाना चाहिए. ये एक उपाय घर में बरकत लाता है. 

वहीं, पूर्णिमा की रात तुलसी की मंजरी  को लाल कपड़े में बांधकर अपनी घर की तिजोरी में रख दें. इस एक उपाय से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.