साल की पहली पूर्णिमा आज, ये एक काम करने से दूर हो सकती है 7 जन्मों की गरीबी

साल 2024 की पहली पूर्णिमा कल है. यह पौष माह की पूर्णिमा है. ऐसी मान्यताएं हैं कि पूर्णिमा तिथि पर ही धन के देवी मां लक्ष्मी का अवतरण हुआ था.

Credit: Getty Images

पूर्णिमा की रात चंद्रमा 16 कलाओं से पूर्ण होता है. कहते हैं कि इस दिन एक विशेष उपाय करने से मां लक्ष्मी सात जन्म की गरीबी दूर कर देती है.

Credit: Getty Images

हिंदू धर्म में धन प्राप्ति के लिए मां लक्ष्मी की मुख्य रूप से पूजा की जाती है. लक्ष्मी पूजा के दौरान श्री सूक्तम पाठ विशेष लाभकारी माना गया है.

श्री सूक्तम देवी लक्ष्मी की आराधना करने के लिए उनको समर्पित मंत्र हैं. इसे 'लक्ष्मी सूक्तम्' भी कहते हैं. यह सूक्त ऋग्वेद से लिया गया है.

क्या है श्री सूक्तम पाठ?

इसका पाठ धन-धान्य की अधिष्ठात्री देवी लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए किया जाता है. श्रीसूक्त में 15 ऋचाएं और माहात्म्य सहित 16 ऋचाएं हैं.

ऋग्वेद में वर्णित श्री सूक्त के द्वारा जो भी श्रद्धापूर्वक लक्ष्मी का पूजन करता है, वह सात जन्मों तक निर्धन या गरीब नहीं होता है.

मां लक्ष्मी का एक चित्र स्थापित करें. उनके सामने घी का दीपक जलाएं. इसके बाद श्री सूक्तम का पाठ करें.

श्री सूक्तम पाठ के नियम

हर श्लोक के बाद मां लक्ष्मी को पुष्प या इत्र अर्पित करें. पाठ के बाद मां की आरती करें. मां लक्ष्मी के साथ श्री हरि की पूजा जरूर करें.