साल की पहली पूर्णिमा 25 जनवरी 2024, गुरुवार को आने वाली है. जिसको पौष पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है.
ज्योतिषियों की मानें तो, पौष माह की पूर्णिमा बहुत ही खास मानी जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, पौष माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को पौष पूर्णिमा कहा जाता है.
इस बार पौष पूर्णिमा बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन कई सारे दुर्लभ संयोग बनने जा रहे हैं.
इस दिन गुरु पुष्य योग, अमृत सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का निर्माण होने जा रहा है. साथ ही कई ग्रहों की युति होने जा रही है.
पूर्णिमा के दिन बनने जा रहे 5 दुर्लभ संयोग के कारण वृषभ, मिथुन, कन्या और तुला को अपार धन की प्राप्ति होगी.
पूर्णिमा के दिन बनने जा रहे दुर्लभ संयोग से वृषभ वालों के अच्छे दिनों शुरू होंगे. नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. साथ ही नया निवेश भी लाभ देगा. नौकरी में प्रमोशन के योग बन रहे हैं.
पूर्णिमा से मिथुन वालों के सुखमय दिनों की शुरुआत होगी. धन लाभ के योग बन रहे हैं. जीवन में खुशहाली का आगमन होगा. धन दौलत आएगी.
पूर्णिमा से कन्या वालों के आय के नए मार्ग खुलेंगे. दोस्तों का साथ प्राप्त होगा. परिवार के साथ भी अच्छा समय बिताएंगे.
पौष पूर्णिमा पर बनने वाला दुर्लभ संयोग तुला वालों के लिए शुभ है. कोई बड़ी खुशखबरी प्राप्त हो सकती है. आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. कारोबार में तरक्की के योग बन रहे हैं.