6 JAN 2025
aajtak.in
10 जनवरी को साल की पहली एकादशी यानी पौष पुत्रदा एकादशी आने वाली है.
साल में 24 एकादशियां आती हैं और एक महीने में दो एकादशी आती हैं. एकादशी का व्रत बेहद खास माना जाता है.
कहते हैं कि पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति को पुण्य फलों की प्राप्ति होती है और हर मनोकामना पूरी होती है.
ज्योतिषियों की मानें तो एकादशी के दिन तुलसी की उपासना करना बेहद शुभ माना जाता है क्योंकि तुलसी श्रीहरि को बेहद प्रिय होती हैं.
तो आइए जानते हैं कि पौष पुत्रदा एकादशी के दिन तुलसी से जुड़े कौन से काम या उपाय करने चाहिए.
पौष पुत्रदा एकादशी के दिन माता तुलसी को लाल चुनरी जरूर अर्पित करें और उसके बाद तुलसी के आगे घी का दीपक जलाएं. ऐसा करने से जातक की सभी परेशानी दूर हो जाती हैं.
एकादशी के दिन तुलसी पर लाल कलावा जरूर बांधना चाहिए. कहते हैं कि इस उपाय से सभी आर्थिक समस्याएं समाप्त हो जाएंगी.
वहीं, एकादशी के दिन तुलसी पर कच्चा दूध अर्पित करें. ऐसा करने से व्यक्ति का दांपत्य जीवन सुखमय रहता है.
वहीं, इस दिन शाम के पूजन के बाद तुलसी की परिक्रमा और माता तुलसी के मंत्रों का जाप करें.