साल की पहली एकादशी पर कल जरूर करें ये एक काम, मां लक्ष्मी आपको बना देंगी धनवान

9 JAN 2025

aajtak.in

कल साल 2025 की पहली एकादशी है जिसका नाम है पौष पुत्रदा एकादशी. हिंदू पंचांग के अनुसार, पौष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को इस एकादशी का व्रत रखा जाता है.

इस बार पौष मास की पुत्रदा एकादशी बहुत ही खास मानी जाती है क्योंकि कल रवि योग, साध्य योग और भरणी नक्षत्र का संयोग बन रहा है.

ज्योतिषियों की मानें तो, मां लक्ष्मी और श्रीहरि की कृपा पाने के लिए पौष पुत्रदा एकादशी पर कुछ खास उपाय जरूर करने चाहिए. तो आइए जानते हैं उनके बारे में. 

पौष मास की पुत्रदा एकादशी के दिन घर के आंगन में मां तुलसी का पौधा या पीले रंग के फूल वाले पौधे जरूर लगाएं.

इस एक खास उपाय से घर में मां लक्ष्मी का वास होगा और व्यक्ति धनवान बनेगा. 

इसके अलावा, वास्तु दोष दूर करने के लिए इस दिन गंगाजल में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर अपने पूरे घर में छींटे दें. ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होगी.

इस दिन घर में मंदिर में और विष्णु जी के मंदिर में तुलसी मंजरी जरूर अर्पित करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी आर्थिक स्थिति में सुधार करेगी.

वहीं, इस दिन श्रीहरि और माता तुलसी के सामने शुद्ध देसी घी का दीपक जरूर जलाएं. ऐसा करने से संतान खुशहाली का आशीर्वाद मिलेगा.