पैसा कमाने में माहिर होते हैं इन तारीखों पर जन्म लोग, करियर में दिन-रात करते हैं तरक्की

राशिफल हमें भाग्य और भविष्य जुड़ी कई अहम बातें बताता है. क्या आप जानते हैं कि अंकशास्त्र के जरिए भी हम अपनी किस्मत का हाल जान सकते हैं.

Credit: Getty Images

अंकशास्‍त्र में 1 से 9 तक मूलांक होते हैं. अंकशास्त्र के जानकारों ने आर्थिक मोर्चे पर मूलांक 5 के लोगों की कुछ खास बातें साझा की हैं.

Credit: Getty Images

अंकशास्त्र के अनुसार, मूलांक 5 के लोग धन कमाने में बड़े माहिर होते हैं. जिन लोगों का जन्‍म 5, 14 या 23 तारीख को होता है, उनका मूलांक 5 है.

Credit: Getty Images

मूलांक 5 का स्‍वामी बुध ग्रह है. अंक 5 जीवन में सौभाग्‍य और सुख-समृद्धि लेकर आता है. इन लोगों की सोचने की क्षमता भी बहुत मजबूत होती है.

करियर

Credit: Getty Images

मूलांक 5 के जातक अपनी तर्कशील बुद्धि और साहस का प्रयोग करते हुए करियर के मोर्चे पर ऊंची उड़ान भरते हैं. ये यात्राओं का आनंद भी खूब लेते हैं.

Credit: Getty Images

मूलांक 5 के लोग व्‍यापार करने में बहुत निपुण होते हैं. इन्‍हें व्‍यवसाय की अच्‍छी समझ होती है और ये बहुत कम समय में अच्‍छा पैसा कमा लेते हैं.

व्यापार

Credit: Getty Images

मूलांक 5 के लोग पैसों की बचत करने को लेकर बहुत सजग होते हैं. ये खर्चों से ज्यादा धन संचय पर ध्‍यान देते हैं. इनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्‍छी रहती है.

धन की बचत

Credit: Getty Images

मूलांक 5 के लोग स्वभाव में बहुत ही शर्मीले होते हैं. यह कभी अपने मन की बात आसानी से नहीं कह पाते हैं. कला के क्षत्र में ये बड़ी उपलब्धियां हासिल करते हैं.

व्यवहार

Credit: Getty Images

मूलांक 5 वालों का शुभ रंग हरा, हल्‍का भूरा और सफेद होता है. इन्‍हें अपने घर की दीवारों, कपड़ों, या होम डेकॉर में इन रंगों की चीजों का प्रयोग करना चाहिए.

शुभ रंग

Credit: Getty Images