हर व्यक्ति का कोई ना कोई नंबर या अंक होता है. साथ ही, यही अंक व्यक्ति के भविष्य और वर्तमान पर भी गहरा प्रभाव डालते हैं.
अंकशास्त्र के अनुसार, व्यक्ति का मूलांक और कोई खास नंबर उसके जीवन को प्रभावित करता है. तो चलिए जानते हैं जन्म की तारीख से जीवन के जुड़े राज.
ये अंक निर्माण और शुरुआत का अंक है. इस अंक का स्वामी सूर्य है. इनमें, सूर्य जैसी तेजस्विता, ऊर्जा, नाम-यश होता है. इनके 1, 4 और 7 अंक वाले अच्छे मित्र होते हैं.
1 अंक वालों को 8 अंक वालों से दूर रहना चाहिए. इनके लिए लाल रंग सबसे ज्यादा शुभ होता है और काल रंग से इन्हें परहेज करना चाहिए. सफलता के लिए पीले कागज पर 1 लिखकर अपने पास रखें.
ये अंक परिवर्तन, उतार चढ़ाव और विस्फोट से संबंध रखता है. इस अंक को सूर्य का नकारात्मक अंक या राहु का अंक कहते हैं. हर तरह की रहस्यमयी शक्ति इस अंक के अंदर पाई जाती है.
4 अंक वालों के लिए 1, 2 और 6 अंक वाले शुभ होते हैं. इन्हें भी 8 अंक से दूर रहना चाहिए. इनका चमकीला नीला रंग शुभ होता है. इन्हें आसमानी कागज पर 13 लिखकर अपने पास रखना चाहिए.
यह अंक शुक्र और प्रेम से सम्बन्ध रखता है. इस अंक वाले प्रेजेटेंशन के महारथी होते हैं. ये लोग फिल्म, चिकित्सा, मीडिया, शिक्षा और कला के क्षेत्र में सफल होते हैं.
इनके लिए 2, 3, 4 अंक शुभ देखे गए हैं. चमकदार सफेद रंग इनके शुभ माना जाता है. सफेद कागज पर 24 लिखकर इन्हें अपने पास रखना चाहिए.
ये अंक संघर्ष, मेहनत और धीमी गति का अंक है. ये शनि का अंक है. इनको जीवन में कोई भी चीज आसानी से नहीं मिलती है.
इनका चमकदार नीला और गुलाबी रंग शुभ होता है. साथ ही इनके लिए 2, 6 और 7 के अंक शुभ होते हैं. नीले कागज पर 62 लिखकर रखें हर इच्छा पूरी होगी.