सोना पहनना हो सकता है बेहद खतरनाक, इन लोगों को रहना चाहिए सावधान

सोना पहनना हो सकता है बेहद खतरनाक, इन लोगों को रहना चाहिए सावधान

सोने को सबसे खास धातु माना जाता है. व्यक्ति के जीवन में सोना सुख और समृद्धि का प्रतिनिधित्व करता है. 

ज्योतिष के अनुसार, सोना बृहस्पति ग्रह से संबंधित है. सोना हमेशा जरूरत के हिसाब से पहनना चाहिए क्योंकि सोना व्यक्ति को नुकसान और फायदा दोनों पहुंचाता है. 

ज्योतिष शास्त्र में कई तरह की धातुओं का जिक्र होता है, जिसको पहनने के कुछ नियम होते हैं, उनमें सबसे खास है सोना. 

ऐसा माना जाता है कि सोना पहनने से व्यक्ति की किस्मत खुल जाती है, लेकिन इसके भी कुछ नियम हैं. अगर इसका पालन नहीं किया जाए तो इसका जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव भी पड़ता है. 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोना पहनने से बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है और जीवन में धन और सुख-समृद्धि आती है. 

वैदिक शास्त्र के मुताबिक, वृषभ, वृश्चिक, कुंभ और मिथुन राशि के लोगों को सोना धारण नहीं करना चाहिए. 

किसको सोना नहीं पहनना चाहिए

वहीं, ज्योतिष के मुताबिक, लोहे और कोयले के व्यापारियों को सोना पहनने से बचना चाहिए. दरअसल, बिजनेस का संबंध शनि से होता है. शनि और बृहस्पति दुश्मन ग्रह है. इसलिए, व्यापारियों को सोना पहनने से सिर्फ नुकसान ही होगा. 

तुला और मकर राशि के लोगों के लिए सोना बेहद शुभ माना जाता है. इसलिए, ये लोग किसी भी रूप में सोना धारण कर सकते हैं. 

इनको पहनना चाहिए सोना

इस राशि के लोगों को सोना नहीं पहनना चाहिए. अगर इस राशि के लोग सोना पहनते हैं तो उन्हें कई परेशानियों जैसे धन हानि का सामना करना पड़ सकता है.

वृषभ 

ज्योतिष के मुताबिक, अगर मिथुन राशि वाले सोना धारण करते हैं तो इन्हें भी धन हानि का सामना करना पड़ सकता है. 

मिथुन 

वृश्चिक राशि वालों को भी गोल्ड से दूर रहना चाहिए. अगर ये लोग सोना धारण करेंगे तो इन्हें जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. 

वृश्चिक 

कुंभ राशि के लोगों को भी सोना नहीं पहनना चाहिए. ज्योतिष के मुताबिक, कुंभ राशि के स्वामी शनि हैं और सोना धातु के स्वामी सूर्य हैं, जिसके कारण शनि और सूर्य दुश्मन है. अगर कुंभ राशि वाले सोना धारण करेंगे तो इन लोगों को धन का नुकसान हो सकता है.

कुंभ

अच्छे दांपत्य जीवन के लिए गले में सोने की चेन धारण करना सबसे शुभ माना जाता है. एकाग्रता बढ़ाने के लिए तर्जनी उंगली में सोने की अंगूठी पहनना अच्छा माना जाता है.

सोना धारण करने के नियम

घर में सोना रखने की सबसे अच्छी दिशा है ईशान कोण (नॉर्थ ईस्ट) और नैत्रिय कोण (साउथ ईस्ट) और सोना हमेशा लाल कपड़े में बांधकर ही रखना चाहिए. 

इस दिशा में रखें सोना

अगर उंगली सोने की अंगूठी धारण कर रखी है तो भूलकर भी लोहा या कोई और धातु धारण न करें. 

ऐसा माना जाता है कि सोना खोना बेहद अशुभ माना जाता है, इसलिए इसके प्रति बहुत ज्यादा सावधान रहना चाहिए.