लाखों में से किसी एक इंसान की हथेली पर होती है ये लकी लाइन

Aaj Tak credit: Getty Images

पामिस्ट्री में सीमियन लाइन के बारे में बताया गया है. जिन लोगों की हथेली पर ये लाइन होती है, उन्हें बेहद लकी माना जाता है.

credit: Getty Images

दुनिया में बहुत कम लोग हैं जिनकी हथेली पर सीमियन लाइन का गुडलक छिपा है.

क्या आप जानते हैं हथेली पर सीमियन लाइन कहां और कैसे बनती है और क्यों ऐसे लोगों को भाग्यशाली समझा जाता है?

हथेली पर जहां हृदय और मस्तिष्क रेखा मिलती है या टकराती है, वहां सीमियन लाइन बनती है.

कहां होती है सीमियन लाइन?

जिन लोगों के हथेली पर ये लकी लाइन होती है, वे बुद्धिमान, समझदार, डिसीजन मेकर, क्रिएटिव और कॉन्फिडेंट समझे जाते हैं.

credit: Getty Images

सीमियन लाइन वालों के हाथ में पैसा बहुत रहता है. जीवन में बहुत कम बार इन्हें आर्थिक तंगी से जूझना पड़ता है.

जिन लोगों की दोनों हथेलियों पर सीमियन लाइन होती है, वो सही समय पर अवसरों को भुनाने की कला में माहिर होते हैं.

credit: Getty Images

जबकि महिलाओं के मामले में ये लाइन थोड़े अशुभ परिणाम देती है. उन्हें जीवन में बहुत  चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

credit: Getty Images

हालांकि इस मामले में महिलाओं के ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति भी बहुत मायने रखती है.