जीवन से जुड़ी हर समस्याओं का समाधान वास्तु में दिया गया है.
माना जाता है कि सही वास्तु से व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आती है, वहीं वास्तु के खराब होने से जीवन में कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं.
ऐसे में कमरों से लेकर इनकी सजावट तक वास्तु अहम भूमिका निभाता है.
वास्तु के अनुसार, लिविंग रूम सबसे महत्वपूर्ण कमरा माना जाता है.
इसमें लगी तस्वीरें भी कभी-कभार वास्तु दोष का कारण बनती है.
तो आइए जानते हैं कि लिविंग रूम में किस पक्षी की तस्वीर लगाने से जीवन में सफलता हासिल हो सकती है.
लिविंग रूम में गिद्ध की तस्वीर लगाने से अपार सफलता मिल सकती है.
गिद्ध को गरुण भी कहा जाता है. वेस्टर्न वास्तु और फेंगशुई में भी इसका जिक्र किया गया है.
वास्तु कहता है कि लिविंग रूम में पक्षियों की तस्वीर बहुत ही सकारात्मक परिणाम लेकर आती है.
कई बार असली पक्षियों को घर में रखना संभव नहीं होता है जैसे मोर, नीलकंठ, चकोर, हंस आदि.
लेकिन फेंगशुई के अनुसार, गिद्ध की मूर्ति या तस्वीर घर में लगाई जा सकती है. इसे फीनिक्स भी कहते हैं.
फीनिक्स अग्नि का प्रतिनिधित्व करता है. चीनी पुराणों के अनुसार, फीनिक्स के आंसुओं से उपचार किया जा सकता है.
वेस्टर्न और चीनी वास्तु शास्त्र में फीनिक्स को अत्याधिक शुभ माना जाता है.
हालांकि, भारत के वास्तु शास्त्र में इसका कोई वर्णन नहीं है.
चीनी वास्तु के अनुसार, घर में फीनिक्स की तस्वीर लगाने से सफलता के नए मार्ग खुलते हैं.
क्योंकि इसे अग्नि का प्रतीक माना जाता है जो हर बाधा को जला देता है.
फीनिक्स की तस्वीर लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
इसे लिविंग रूम की दक्षिण-पूर्वी दीवार यानी अग्नय कोण पर लगाना शुभ होता है.
इससे जीवन में पॉजिटिविटी और सफलता प्राप्त होती है.