इस साल फुलेरा दूज का त्योहार 12 मार्च को मनाया जाएगा. फुलेरा दूज पर भगवान कृष्ण और राधारानी की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व बताया गया है.
Credit: Getty Images
इस दिन कृष्ण-राधा के विधिवत पूजन से दांपत्य जीवन में खुशियां आती हैं और घर में सुख-संपन्नता बढ़ती है. फुलेरा दूज पर 5 गलतियां बिल्कुल न करें.
Credit: Getty Images
फुलेरा दूजे के दिन मांसाहार, शराब, धूम्रपान का सेवन बिल्कुल न करें. यहां तक कि लहसुन-प्याज जैसी तामसिक चीजों से भी परहेज करें.
फुलेरा दूज के दिन राधा-कृष्ण की संयुक्त पूजा करनी चाहिए. राधारानी और श्रीकृष्ण की अलग-अलग पूजा करने से दांपत्य जीवन में समस्याएं आ सकती हैं.
Credit: Getty Images
फुलेरा दूज के दिन कृष्ण-राधा को पूजा में गुलाल अर्पित किया जाता है. कहते हैं कि राधाकृष्ण को चढ़ाया गया गुलाल आपके पैरों में नहीं आना चाहिए.
Credit: Getty Images
इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा भी की जाती है. इस दिन राधा-कृष्ण के साथ माता पार्वती और भगवन शंकर की पूजा करना ना भूलें.
Credit: Getty Images
फुलेरा दूज के दिन झूठ न बोलें. किसी का अपमान न करें. क्रोध में आकर किसी को अपशब्द न कहें. ऐसा करने वालों को पूजा-उपासना का फल नहीं मिलता है.
Credit: Getty Images
यदि दांपत्य जीवन में कोई समस्या है तो फुलेरा दूज के दिन बेडरूम वाले पलंग के चारों पावों पर गुलाबी धागा बांधें. पलंग के नीचे गंदगी इकट्ठा न होने दें.
Credit: Getty Images