फुलेरा दूज है कल, भूलकर न करें ये 4 गलतियां

28 FEB 2025

aajtak.in

हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को फुलेरा दूज का त्योहार मनाया जाता है. 

1 मार्च यानी कल फुलेरा दूज का त्योहार मनाया जाएगा. यह त्योहार ब्रज क्षेत्र यानी मथुरा और वृंदावन में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.

फुलेरा दूज के दिन भगवान कृष्ण और राधा रानी की पूजा-उपासना की जाती है. इस दिन का हर क्षण शुभ और पवित्र होता है. इस दिन बिना मुहूर्त देखे सारे मंगल काम किए जाते हैं.

ज्योतिषियों की मानें तो, फुलेरा दूज के दिन कुछ गलतियों से सावधान रहना चाहिए. तो आइए जानते हैं.

फुलेरा दूज के दिन भूलकर भी किसी का अपमान न करें विशेषकर अपने प्रेमी का, नहीं तो आपको जीवन में कभी भी प्रेम की प्राप्ति नहीं होगी.

फुलेरा दूज के दिन राधा कृष्ण को गुलाल अर्पित किया जाता है. इसलिए गुलाल को अपने पैरों में इस दिन बिल्कुल भी ना आने दें. 

फुलेरा दूज के दिन मांसाहार न खाएं और न ही मदिरा का सेवन करें, नहीं तो आपको भगवान श्री कृष्ण के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है. 

ये दिन भगवान श्री कृष्ण की भक्ति का होता है इसलिए इस दिन घर में क्लेश बिल्कुल भी ना करें.