पितृ पक्ष से पहले निपटा लें ये काम, फिर नहीं मिलेगा मौका, नोट कर लें ये मुहूर्त

पितृ पक्ष से पहले निपटा लें ये काम, फिर नहीं मिलेगा मौका, नोट कर लें ये मुहूर्त

पितृ पक्ष की शुरुआत इस बार 29 सितंबर से होने जा रही है और इसका समापन 14 अक्टूबर को होगा. 

पितृ पक्ष की अवधि 15 दिन की होती है जिसमें पूर्वजों का निमित्त पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध कर्म किया जाता है. 

पितृ पक्ष में लोग नया वाहन, मकान, प्लॉट, कपड़े आदि की खरीदारी नहीं करते हैं. साथ ही इस समय चातुर्मास चल रहा है, जिसके कारण मुंडन, गृह प्रवेश, विवाह और सगाई भी नहीं हो सकती है. 

अगर आप कोई नया वाहन, नया घर या नए वस्त्रों की खरीदारी करना चाहते हैं तो पितृ पक्ष से पहले ही कर लें. वरना 15 दिनों के लिए रोक लग जाएगी. 

पितृ पक्ष से पहले निपटा लें ये काम

20 सितंबर को दोपहर 02:59 से लेकर पूरी रात, 21, 22, 23, 24, 25 सितंबर को पूरे दिन खरीदारी के योग बन रहे हैं. 

पितृ पक्ष से पहले के शुभ मुहूर्त

26 सितंबर सुबह 09:42 बजे से पूरे दिन तक, 27 सितंबर को सुबह 7:10 से लेकर शाम 7:07 तक, 28 सितंबर को सुबह 06:12 से लेकर शाम 07:48 तक. 

यदि पितृ पक्ष से पहले आप ये कार्य नहीं कर पाते हैं तो आपको पितृ पक्ष के समापन का इंतजार करना होगा.