पितृ पक्ष की 29 सितंबर से शुरुआत हो चुकी है और इसका समापन 14 अक्टूबर को होगा.
पितृ पक्ष के दौरान पूर्वजों का याद कर उनके नाम का तर्पण, अनुष्ठान और दान किया जाता है. मान्यता है कि श्राद्ध पक्ष में पितर धरती पर आते हैं.
मान्यताओं के अनुसार, पितृ पक्ष का हर दिन बेहद खास माना जाता है क्योंकि पितृ पक्ष के हर दिन अनुष्ठान किए जाते हैं.
ज्योतिषियों के मुताबिक, पितृ पक्ष का मंगलवार बेहद शुभ माना जाता है. तो आइए जानते हैं कि पितृ पक्ष के मंगलवार पर कौन सा काम करना चाहिए.
पितृ पक्ष के मंगलवार पर हनुमान जी के मंदिर में जाकर बजरंगबली की उपासना करें और उनको लाल चोला चढ़ाएं.
इस दिन राम रक्षा स्तोत्र का पाठ भी किया जा सकता है. इससे पितृ पक्ष में हनुमान जी कृपा से सभी इच्छाएं पूरी होंगी.
पितृ पक्ष के मंगलवार को हनुमान जी को केवड़े का इत्र और गुलाब की माला चढ़ाएं.
पितृ पक्ष के मंगलवार के दिन स्नान और ध्यान करने के बाद 11 बार बजरंग बाण का पाठ करें. इससे पितर भी खुश हो जाएंगे.
सेहत में कोई समस्या आ रही है तो इस दिन तुलसी के 108 पत्तों पर पीले चंदन से राम का नाम लिखकर , उसकी माला बजरंगबली को पहनाएं.