पितृपक्ष चल रहा है. कहते हैं कि पितृपक्ष में हमारे पूर्वज हमें आशीर्वाद देने के लिए यमलोक से धरती पर उतरते हैं.
ज्योतिषविदों का कहना है कि पितृपक्ष में वास्तु से जुड़े कुछ विशेष उपाय करने से आर्थिक मोर्चे पर बड़ा लाभ मिलता है.
घर की दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम दिशा में पितरों का वास होता है. इसलिए हमें अपने धन की तिजोरी को हमेशा इसी जगह रखना चाहिए.
धन और प्रचुरता को प्रतिबिंबित करने के लिए पितृपक्ष में दर्पण का उचित उपयोग करें. दर्पण को आप उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में ही लगाएं.
पितृपक्ष में घर की दक्षिण दिशा में सुबह-शाम नियमित दीपक जलाने से पितरों की कृपा होती है और घर में खुशियों का संचार होता है.
यदि आप पितृपक्ष के दौरान अपने घर में कुछ विशेष पौधे लगाते हैं तो ये आपके घर की समृद्धि का कारण बनते हैं.
पितृपक्ष के दौरान घर या आंगन में शमी, तुलसी, अशोक और आंवले का पौधा लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है.
पितृपक्ष के दौरान घर में स्वच्छता का विशेष ख्याल रखना चाहिए. खासतौर से घर की दक्षिण दिशा में तो बिल्कुल गंदगी न होने दें.