पितृपक्ष में यह एक संकेत मिलना बेहद अशुभ, धन की बर्बादी का है इशारा

पितृपक्ष में यह एक संकेत मिलना बेहद अशुभ, धन की बर्बादी का है इशारा

पितृपक्ष चल रहा है. कहते हैं कि पितृपक्ष में हमारे पूर्वज मृत्युलोक से धरती पर उतरते हैं और हमें आशीर्वाद देकर जाते हैं.

पितृपक्ष में कुछ संकेतों को बिल्कुल नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. यह संकेत पितरों की प्रसन्नता और नाराजगी से जुड़े हो सकते हैं.

अगर आपके घर या आंगन में पीपल का पेड़ निकल आए तो यह पितरों के आस-पास होने और आशीर्वाद देने का इशारा होता है.

1. पीपल

पितृपक्ष में अगर घर में अचानक से लाल चीटियां दिखाई देने लगें तो समझ लें आपके पितृ आपसे प्रसन्न हैं और जल्दी ही उनकी कृपा होने वाली है.

2. चींटियां

घर के आस-पास काले कुत्ते का दिखाई देना भी पितरों की मौजूदगी का संकेत है. कहते हैं कि यह कुत्ता पितरों का संदेशवाहक हो सकता है.

3. काला कुत्ता

यदि पितृपक्ष में कौआ आपकी छत या आंगन में आकर भोजन करने लगे तो इसे भी पितरों की मौजूदगी का इशारा माना जाता है.

4. कौआ

पितृपक्ष में तुलसी का अचानक सूख जाना पितरों की नाराजगी का संकेत है. ऐसे में आपको पितरों की शांति के लिए उपाय जरूर करने चाहिए.

5. तुलसी

हिंदू धर्म में तुलसी को माता लक्ष्मी का स्वरूप भी माना जाता है और इसका पौधा सूखना आर्थिक तंगी का इशारा हो सकता है.