पितृ पक्ष की 29 सितंबर से शुरुआत हो चुकी है और इसका समापन 14 अक्टूबर, शनिवार को सर्व पितृ अमावस्या के दिन होगा.
मान्यता है कि पितृ पक्ष में श्राद्ध और तर्पण करने से पितर प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद प्रदान करते हैं.
लेकिन मान्यता के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि मृतक व्यक्तियों की कुछ चीजों का कभी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
चलिए मृतक व्यक्ति की उन चीजों के बारे में जानते हैं जिनका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
ज्योतिषियों के अनुसार, मृतक व्यक्ति के कपड़े और गहनों का इस्तेमाल कभी नहीं करना चाहिए.
मृतक व्यक्ति के कपड़ों का प्रयोग नहीं करना चाहिए और ना ही उन्हें धारण करना चाहिए. बल्कि उन कपड़ों का दान कर देना चाहिए.
ऐसा करने से पुण्य आत्मा को शांति मिलती है और पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
साथ ही मृतक व्यक्ति के गहनों का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसे में उन गहनों को पहनने से पितृ दोष का संकट लग सकता है.
इसलिए, उन गहनों को गलाकर दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है.