अगर आपको भी दिख रहे हैं ये संकेत तो समझिए नाराज हैं आपके पितृ, ऐसे करें उन्हें प्रसन्न

अगर आपको भी दिख रहे हैं ये संकेत तो समझिए नाराज हैं आपके पितृ, ऐसे करें उन्हें प्रसन्न

पितृ पक्ष में मृतक सदस्यों का श्राद्ध किया जाता है. इस साल पितृ पक्ष 29 सितंबर से शुरू हुए हैं और इनका समापन 14 अक्टूबर को सर्वपितृ अमावस्या के साथ समाप्त होगा. 

पितृ पक्ष में पितरों की आत्मा की शांति के लिए दान धर्म का कार्य विशेष तौर पर किया जाता है. इसकी 15 दिन की अवधि में लोग पूर्वजों का आशीर्वाद पाने के लिए उनका विधिवत श्राद्ध करते हैं. 

मान्यताओं के अनुसार, पितृ पक्ष में शुभ और सभी मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. इस दौरान गृह प्रवेश, मुंडन, नए मकान और खरीदारी पर भी रोक लग जाती है. 

माना जाता है कि पितृ पक्ष में पितरों का नाराज होना काफी अशुभ माना जाता है.  

तो आइए जानते हैं उन संकेतों के बारे में जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपके पितर आपसे काफी ज्यादा नाराज हैं. 

अगर आपके घर में काफी ज्यादा लड़ाई-झगड़े और मन- मुटाव रहता है तो यह पितृ दोष का एक कारण हो सकता है.  

घर में क्लेश

अगर आपके काम में कोई बाधा आ रही है तो इसका मतलब पितर आपसे नाराज हैं. 

काम में रुकावट आना

किसी भी कार्य में अचानक से कोई नुकसान होता है या घर के सदस्यों को बार-बार दुर्घटना का सामना करना पड़ रहा है तो इसका मतलब है कि पितर आपसे काफी ज्यादा नाराज हैं. 

नुकसान होना 

पितरों के खास दिन जैसे उनकी जयंती और बरसी जरूर मनानी चाहिए. इससे पितर प्रसन्न होते हैं. पितरों के इन खास दिनों पर गरीब और जरूरतमंदों को दान जरूर करें. इससे पितरों की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी.

उपाय