जल्द शुरू होने जा रहे हैं पितृ पक्ष, जानें तर्पण का समय और खास विधि

जल्द शुरू होने जा रहे हैं पितृ पक्ष, जानें तर्पण का समय और खास विधि

29 सितंबर से पितृ पक्ष की शुरुआत होने जा रही है और इसका समापन 14 अक्टूबर को होने जा रहा है.

मान्यताओं के अनुसार, पितृ पक्ष में अगर कोई जानवर या पक्षी आपके घर आए तो उन्हें भोजन कराना बेहद शुभ माना जाता है. कहते हैं कि श्राद्ध पक्ष में पितृ इन रूपों में मिलने आते हैं. 

पितृ पक्ष की 15 दिन की अवधि में पूर्वजों का पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध किया जाता है, जिससे पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

पितृ पक्ष की प्रतिपदा तिथि 29 सितंबर को  दोपहर 3:26 मिनट से लेकर 30 सितंबर को दोपहर 12:21 मिनट तक रहेगी. 

पितृ पक्ष की तिथियां

कुतुप मुहूर्त 29 सितंबर को दोपहर 11:47 मिनट से लेकर दोपहर 12:35 बजे तक रहेगा. रोहिण मुहूर्त 29 सितंबर को दोपहर 12:35 से लेकर दोपहर 1:23 मिनट तक रहेगा. 

खास अनुष्ठानों का समय

अपराह्न काल- 29 सितंबर को दोपहर 1:23 मिनट से लेकर दोपहर 3:46 मिनट तक रहेगा. 

पितृ पक्ष में तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए. साथ ही इस दौरान बाल और नाखून नहीं कटवाने चाहिए और ना कोई मांगलिक कार्य करना चाहिए. 

पितृ पक्ष में न करें ये गलतियां

पितरों को नियमित रूप से जल अर्पित करें. जल में काला तिल भी मिलाया जाता है. इस दिन दान का विशेष महत्व है.   

तर्पण विधि

साथ ही इस दिन पितरों के नाम का तर्पण करना चाहिए. तर्पण के बाद ब्राह्मण को भोजन कराएं और उनका आशीर्वाद लें.