8 sep 2024
aajtak.in
पितृ पक्ष की शुरुआत इस बार 17 सितंबर से होने जा रही है और इसका समापन 2 अक्टूबर को होगा.
पितृ पक्ष की अवधि 15 दिन की होती है जिसमें पूर्वजों का निमित्त पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध कर्म किया जाता है.
पितृ पक्ष में नया वाहन, मकान, कपड़े आदि की खरीदारी करना अशुभ माना जाता है. साथ ही मुंडन, गृह प्रवेश, विवाह और सगाई जैसे शुभ कार्यों पर भी रोक होती है.
अगर आप कोई नया वाहन, नया घर या नए वस्त्रों की खरीदारी करना चाहते हैं तो पितृ पक्ष से पहले ही कर लें. वरना 15 दिनों के लिए रोक लग जाएगी.
12 सितंबर को सुबह 6:05 मिनट से लेकर अगले दिन 13 सितंबर को सुबह 6:05 तक रहेगा. इसमें, आप खरीदारी कर सकते हैं.
यदि पितृ पक्ष से पहले आप ये कार्य नहीं कर पाते हैं तो आपको पितृ पक्ष के समापन का इंतजार करना होगा.
अगर कुंडली में पितृ दोष चल रहा है तो इस दोष की मुक्ति के लिए पितरों के नाम का पिंड दान करना चाहिए. साथ ही अपनी सभी गलतियों का माफी भी मांगनी चाहिए.