पितृपक्ष शुरू होने से पहले निपटा लें ये 4 काम, वरना करना पड़ेगा लंबा इंतजार

15 Sep 2024

AajTak.In

इस साल पितृपक्ष 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक रहने वाला है. करीब 15 दिन तक चलने वाले पितृपक्ष का शास्त्रों में विशेष महत्व बताया गया है.

पितृपक्ष में पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान, तर्पण और श्राद्धकर्म किए जाते हैं. इससे पितरों की आत्मा को शांति मिलती है.

पितृपक्ष में शुभ कार्य वर्जित हैं. यदि आपका भी कोई शुभ कार्य बाकी रह गया है तो पितृपक्ष से पहले पूरा कर लें. अन्यथा 1 महीने इंतजार करना पड़ेगा.

यदि आप कपड़े या घर के लिए कोई नई चीज खरीदना चाहते हैं तो पितृपक्ष से पहले ही ये काम निपटा लें. श्राद्ध में नए कपड़े या सामान न खरीदें.

खरीदारी

Credit: Getty Images

यदि आप कोई दुकान या नया काम शुरू करना चाहते हैं तो यह शुभ कार्य भी पितृपक्ष से पहले ही कर लें. पितृपक्ष में नया काम शुरू न करें.

नए कार्य की शुरुआत

Credit: Getty Images

चातुर्मास के चलते शादी-विवाह पहले से बंद हैं. लेकिन कुछ लोग पितृपक्ष में विवाह के प्रस्ताव को लेकर दोनों परिवारों की आपस में भेंट करवा देते हैं.

शादी का प्रस्ताव

पितृपक्ष में दोनों परिवारों का ये मिलन भी वर्जित है. पितृपक्ष से पहले या बाद में ही परिवारों को मिलकर शादी-विवाह से संबंधित फैसला लेना चाहिए.

Credit: Getty Images

यदि आप पितृपक्ष के दौरान कोई जश्‍न या पार्टी करने के बारे में सोच रहे हैं तो इस पर भी यह नियम समान रूप से लागू होते हैं.

फंक्शन-पार्टी

Credit: Getty Images

पितृपक्ष की अवधि को शोक प्रकट करने का समय माना जाता है. बल्कि इस समय सादा जीवन जीते हुए अपने पितरों के लिए दान-पुण्‍य करें.