पितृपक्ष में कर लें ये एक काम, घर में धन का अंबार लगा देंगी मां लक्ष्मी

23 Sep 2024

AajTak.In

पितृ पक्ष चल रहा है. लोग अपने पूर्वजों को प्रसन्न करने के लिए श्राद्ध, तर्पण कर रहे हैं. इस साल पितृपक्ष 2 अक्टूबर तक रहने वाला है.

ज्योतिषविद् कहते हैं कि पितृपक्ष में कुछ खास उपाय करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और भक्तों के घर अन्न-धन का अंबार लगा देती हैं.

पितृपक्ष के दौरान मां लक्ष्मी के उस स्वरूप कि स्थापना करें, जिसमें उनके हाथों से धन गिर रहा हो. चित्र के समक्ष घी का एक बड़ा सा दीपक जलाएं.

1. धन की प्राप्ति

फिर मां लक्ष्मी को इत्र अर्पित करें. वही इत्र नियमित रूप से प्रयोग करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी और सरलता से धन प्राप्ति होगी.

धन की बचत के लिए मां लक्ष्मी के उस स्वरूप की स्थापना करें, जिसमें उनके पास अनाज का ढेर लगा हो. मां लक्ष्मी जी के समक्ष घी का दीपक जलाएं.

2. धन की बचत

उन्हें चांदी का सिक्का अर्पित करें. पूजा के बाद उसी चांदी के सिक्के को अपने धन स्थान पर रख दें. इससे धन की बचत सरलता से होगी.

गणेश जी के साथ लक्ष्मी जी की स्थापना करें. गणेश जी को पीले और लक्ष्मी जी को गुलाबी फूल चढ़ाएं. लक्ष्मी जी को अष्टगंध चरणों में अर्पित करें.

3. आय में वृद्धि

नित्य प्रातः स्नान के बाद उसी अष्टगंध का तिलक लगाएं. इससे आपको नौकरी में तरक्की और धन की बढ़ोत्तरी का वरदान मिलेगा.