13 Oct 2024
AajTak.In
आज पंपाकुशा एकादशी है. क्या आप जानते हैं कि जिन लोगों की मृत्यु एकादशी के दिन होती है, उन्हें लेकर शास्त्रों में एक बड़ी ही अनोखी बात कही गई है.
शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि जिन लोगों की मृत्यु एकादशी तिथि पर होती है, उन्हें परलोक में भूखा रहना पड़ता है.
गरुण पुराण के अनुसार, एकादशी का व्रत रखने वाले व्यक्ति की अगर मृत्यु एकादशी के दिन हो जाए तो उसकी आत्मा सीधे स्वर्ग जाती है.
Getty Images
लेकिन एकादशी पर मृत्यु को प्राप्त होने वाले लोगों को स्वर्ग लोक में भूखा रहना पड़ता है.
Getty Images
शास्त्रों के अनुसार, जब किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो यमदूत उसकी आत्मा को परलोक ले जाते हैं, जहां उसके पाप-पुण्य का हिसाब होता है.
गरुण पुराण के अनुसार, एकादशी के दिन स्वर्ग समेत तमाम लोकों में खान-पान बंद रहता है, जिस वजह से आत्माएं तृप्त नहीं हो पाती हैं.
Getty Images
ऐसी मान्यता है कि स्वर्ग लोक में सभी देवी-देवता एकादशी का व्रत रखते हैं और इसी वजह से किसी के लिए भोजन नहीं तैयार किया जाता है.
Getty Images
स्वर्ग की तरह बैकुंठ धाम में भी भंडारा बंद रहता है और भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी समेत बैकुंठ धाम में रहने वाले सभी एकादशी का व्रत करते हैं.