5 Nov 2024
AajTak.In
वास्तु के अनुसार, रसोई में हाथ से कुछ खास चीजों का गिरना अशुभ माना जाता है. ये चीजें अगर लगातार हाथ से गिरती रहें तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए
आइए जानते हैं कि शास्त्रों में किन चीजों का हाथ से गिरना अशुभ बताया गया है.
नमक- नमक को शुद्धता और समृद्धि का प्रतीक माना गया है. रसोई में खाना बनाते वक्त नमक गिरना स्वभाविक है. लेकिन ऐसा लगातार होना सही नहीं है.
कहते हैं कि नमक का लगातार गिरना आर्थिक नुकसान, गृह कलह और बुरा वक्त आने का इशारा है. यह पितरों की नाराजगी का इशारा हो सकता है.
दूध- रसोई घर में दूध गिरना भी बहुत सामान्य है, लेकिन ऐसा लगातार होना पितरों की नाराजगी का संकेत हो सकता है. इसलिए इसे नजरअंदाज न करें.
Getty Images
घर में दूध का गिरना बहुत अशुभ होता है. कहते हैं कि यह किसी काम में बाधा आने या अपशकुन होने का इशारा है.
Getty Images
सरसों का तेल- शनि के दृष्टि दोष से बचने के लिए उन्हें सरसों का तेल अर्पित किया जाता है. इसका लगातार हाथ से गिरना भी एक अशुभ संकेत ही है.
रसोई में सरसों के तेल का बार बार गिरना आर्थिक तंगी, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं और पारिवारिक कलह जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है.