16 sep 2024
aajtak.in
पितृ पक्ष की 17 सितंबर से शुरुआत हो रही है और इसका समापन 2 अक्टूबर, बुधवार को सर्व पितृ अमावस्या के दिन होगा.
मान्यता है कि पितृ पक्ष में श्राद्ध और तर्पण करने से पितर प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद प्रदान करते हैं.
ऐसा माना जाता है कि मृतकों की कुछ चीजों का कभी भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
चलिए जानते हैं कि पितृ पक्ष में मृतकों की किन चीजों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.
ज्योतिषियों के अनुसार, मृतक के कपड़े और गहनों का इस्तेमाल कभी नहीं करना चाहिए.
पितृ पक्ष के दौरान मृतक के पुराने या नए वस्त्रों का प्रयोग नहीं करना चाहिए और ना ही उन्हें धारण करना चाहिए. बल्कि उन वस्त्रों का दान कर देना चाहिए.
ऐसा करने से पुण्य आत्मा को शांति मिलती है और पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
साथ ही, पितृ पक्ष की अवधि में मृतक व्यक्ति के गहनों का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसे में उन गहनों को पहनने से पितृ दोष का संकट लग सकता है.