GettyImages 1243533632

पितृ पक्ष में इन रूपों में आते हैं पितर, न करें इनका अपमान

AT SVG latest 1

14 sep 2024

aajtak.in

gettyimages 1243500381 612x612 1

17 सितंबर से पितृ पक्ष की शुरुआत हो  रही है और इस दौरान पूर्वजों को याद करके उनके नाम का अनुष्ठान और तर्पण किया जाता है.

GettyImages 1235741816

ऐसा माना जाता है कि श्राद्ध पक्ष में पितर धरती पर आते हैं. माना जाता है कि पितृ पक्ष में पितरों का संबंध प्रकृति से भी होता है.

Collage Maker 08 Sep 2023 12 48 PM 7651

पितृ पक्ष में मनुष्य से लेकर पक्षी तक कई रूपों में पितर आपके घर के द्वार पर आ सकते हैं. बस हम उन्हें पहचान नहीं पाते हैं.

GettyImages 1243502705 1

आइए जानते हैं कि पितृ पक्ष में पितर आपके घर में किन किन रूपों में आ सकते हैं. 

g1537ddc9c 1725771038

पितृ पक्ष के समय अगर घर में कोई मेहमान, गरीब और असहाय व्यक्ति आए तो उसका कभी अनादर न करें और न उन्हें खाली हाथ जानें दें. बल्कि उनके लिए भोजन की व्यवस्था करें.

गरीब या जरूरतमंद

dog

श्राद्ध पक्ष में गाय या कुत्ते का भी द्वार पर आना बहुत शुभ माना जाता है. अगर ये रास्ते में भी दिख जाए तो इन्हें मारकर नहीं भगाना चाहिए. बल्कि, इनको कुछ न कुछ खाने को जरूर देना चाहिए.

जानवर- कुत्ता या गाय

crow 3560516 1280

पितृ पक्ष में घर आए कौए को कभी नहीं भगाएं. बल्कि कौए को भोजन दें ऐसा करने पर पितर प्रसन्न होंगे. 

कौए

fantasy 3883115 1280

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्राद्ध पक्ष में 15 दिन तक कौए के द्वारा ही पितर अन्न ग्रहण करते हैं. इससे न सिर्फ वो तृप्त होते हैं बल्कि अपने परिजनों को खुशहाल जीवन का आशीर्वाद देते हैं.