20 sep 2024
aajtak.in
पितृपक्ष की 17 सितंबर से शुरुआत हो चुकी है और इनका समापन आश्विन मास की अमावस्या तिथि पर होगा. पितृपक्ष में पितरों के नाम का तर्पण और पिंडदान किया जाता है.
माना जाता है कि पितृपक्ष की अवधि में पितर धरती पर आशीर्वाद देने के लिए आते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि पितृपक्ष में पितर कुछ ऐसे संकेत देते हैं जो बहुत ही शुभ माने जाते हैं.
पितृपक्ष के दौरान अगर छत और आंगन में कौवा नजर आए तो समझ लीजिए कि यह पितरों के खुश होने का संकेत है.
घर में लगे हुए पेड़ पौधे की देखभाल के बाद ही वो खिलते हैं. अगर पितृपक्ष के दौरान मुरझाया पौधा अचानक से खिल जाए या हरा भरा नजर आने लगे तो ये भी पितरों के खुश होने का संकेत हैं.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, पितृपक्ष के दौरान अगर सपने में मृत रिश्तेदार या पूर्वज दिखाई दें तो यह भी पितरों के खुश होने का संकेत हैं.
अगर पितृपक्ष के दौरान घर में अगर काली चींटियां नजर आएं तो आपके पितर आपसे प्रसन्न हैं, साथ ही आपका अच्छा समय शुरू होने वाला है
पितृपक्ष के दौरान अगर कोई गरीब या जरूरतमंद आपसे कुछ खाने के लिए मांग रहा है या खाने के लिए प्रार्थना कर रहा हो तो समझ लीजिए कि ये भी आपके लिए शुभ संकेत हैं.
पितृ पक्ष में अगर कोई जानवर आपके घर का भोजन ग्रहण कर रहा है तो इसका मतलब है कि पितर आपसे खुश हैं और आपके जीवन में खुशियों का संचार होने वाला है.