26 Sep 2024
By: Aajtak.in
साल में एक बार 15 दिन के लिए पितृ/ पूर्वज अपने लोक से धरती पर आते हैं. इसी समय को पितृ पक्ष कहा जाता है.
Credit: AI
पितृ पक्ष के दौरान पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध किया जाता है, जिससे वे प्रसन्न होकर परिवार को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं.
Credit: AI
इस साल का पितृ पक्ष 17 सितंबर से शुरू हो चुका है और यह 2 अक्टूबर तक चलेगा.
Credit: AI
पितृ पक्ष में श्राद्ध करने के साथ ही कुछ वास्तु नियमों का पालन करना भी जरूरी होता है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो पितृ नाराज हो जाते हैं.
Credit: AI
आज हम आपको उन नियमों के बारे में बताएंगे, जिनका पालन करके आप अपने पितरों को खुश कर सकते हैं और उनका आशीर्वाद पा सकते हैं.
Credit: AI
पितृ पक्ष में अपने घर की साफ-सफाई का खास ख्याल रखना चाहिए. घर का कोना-कोना चांदी की तरह चमकना चाहिए क्योंकि माना जाता है कि साफ-सुथरा और व्यवस्थित घर देख पितृ बहुत खुश होते हैं और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आते हैं.
Credit: AI
वास्तु शास्त्र में घर के मुख्य द्वार को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. मुख्य द्वार से सकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होती है, ऐसे में पितृ पक्ष के दौरान उसे साफ-सुथरा रखें. पितरों को प्रसन्न करने के लिए रोज सुबह को समय मुख्य द्वार पर जल भी चढ़ाना चाहिए.
Credit: AI
पितृ पक्ष के दौरान रोजाना शाम को घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में सरसों के तेल का दीया जलाने से आपके पूर्वज प्रसन्न होते हैं. दरअसल, घर का दक्षिण-पश्चिम कोना पितरों का स्थान माना जाता है.
Credit: AI
पितरों की तस्वीर कभी भी घर के बेडरूम, पूजा घर और रसोई घर में नहीं लगानी चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है. घर की दक्षिण दिशा में पितरों की तस्वीर लगाने से वास्तु दोष खत्म होता है.
Credit: AI
वास्तु शास्त्र में दक्षिण दिशा की ओर मुख करके श्राद्ध और तर्पण करने का महत्व बताया गया है. अगर आप पूर्वजों को नाराज नहीं करना चाहते हैं तो आपको दक्षिण दिशा की ओर पैर करके सोने और बैठने से भी बचना चाहिए.
Credit: AI
पितृ पक्ष के दौरान आपको निरंतर गाय, कौए और कुत्तों को भोजन कराना चाहिए. ऐसा करने से आपको पितरों का आशीर्वाद मिलता है.
Credit: AI
अगर आपके घर का कोई नल टपक रहा है और आप पितृ पक्ष में पूर्वजों का आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो आप उसे तुरंत ठीक करा लें. टपकते नल से सकारात्मक ऊर्जा और धन की हानि हो सकती है और पूर्वज नाराज हो सकते हैं.
Credit: AI