घर में इन जगहों पर पितरों की तस्वीर लगाने की न करें भूल, बढ़ जाएंगी मुश्किलें

18 Sep 2024

By: Aajtak.in

सभी के घरों में पितरों को तस्वीर जरूर लगी होती है. माना जाता है कि हमारे स्वर्गीय पितरों का आशीर्वाद लेने और उन्हें हमेशा अपने दिल में बनाए रखने के लिए घरों में उनकी तस्वीर लगाई जाती है. 

Credit: AI

पितरों की तस्वीर घर में लगाने से परिवार की सुख समृद्धि भी बढ़ती है, लेकिन आपको ये तस्वीर लगाते वक्त बहुत सी चीजों का ध्यान रखना होता है.

Credit: AI

अगर आप पूर्वजों की या कहें पितरों की तस्वीर लगाते वक्त उन चीजों का ध्यान नहीं रखते हैं, तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 

Credit: AI

चलिए पितृ पक्ष में जानते हैं घर में पूर्वजों की तस्वीर लगाते वक्त कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए.

Credit: AI

पितरों की तस्वीर को जीवित लोगों की तस्वीरों के साथ लगाने की मनाही होती है. माना जाता है ऐसा करने से जीवित लोगों की आयु कम होने लगती है और उन पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ने लगता है.

जीवित लोगों की तस्वीरों से अलग रखें

Credit: AI

पितरों या पूर्वजों की तस्वीर लटका कर रखना भी गलत माना जाता है. उनकी तस्वीरों को लकड़ी के स्टैंड या अन्य किसी स्टैंड पर रखना चाहिए.

लटकानी नहीं चाहिए पूर्वजों की तस्वीर 

Credit: AI

आपको घर के ऐसे स्थान पर पूर्वजों की तस्वीर लगानी चाहिए, जहां आते जाते लोगों की निगाह उनपर न पड़े.  आते-जाते लोगों की मृत लोगों की तस्वीरों पर नजर पड़ने से मन में निराशा उत्पन्न होती है.

आते-जाते लोगों की नजरों से रखें दूर

Credit: AI

पितरों की तस्वीर को घर के बहुत से स्थानों पर नहीं लगाना चाहिए. उनमें शयनकक्ष, घर के बिल्कुल मध्य स्थान, मंदिर और रसोई घर आते हैं.

इन जगहों पर तस्वीर लगाने से बचें

Credit: AI

कहा जाता है घर के इन स्थानों पर उनकी तस्वीरें लगाने से पितृ नाराज होते हैं, जिसका बुरा प्रभाव घर आपकी जिंदगी पर पड़ता है. ऐसी जगहों पर तस्वीर लगाने से घर में कलह रहती है और सुख शांति भी छिन जाती है.

Credit: AI

पितरों की तस्वीर घर की दक्षिण दिशा की दीवार पर लगाना अच्छा होता है. माना जाता है कि दक्षिण यम और पितरों की दिशा होती है. इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है.  

इस दिशा में लगाना होता शुभ

Credit: AI