सर्व पितृ अमावस्या पर आज रात जरूर करें ये काम, होगी हर मनोकामना पूरी

14 अक्टूबर यानी आज पितृ पक्ष का आखिरी दिन है. इसी दिन को सर्व पितृ अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. 

पितृ पक्ष का आखिरी दिन बेहद खास माना जाता है क्योंकि इस दिन उन पितरों का तर्पण किया जाता है जिनकी तिथि परिवार वाले भूल जाते हैं. 

माना जाता है कि अमावस्या के दिन भगवान विष्णु की उपासना करनी चाहिए. इससे श्रीहरि के साथ भगवान विष्णु का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. 

चलिए जानते हैं कि पितृ पक्ष के आखिरी दिन कौन से खास उपाय करने चाहिए. 

पीपल के पेड़ में पितरों का वास होता है इसलिए इस दिन पीपल के पेड़ पर जल जरूर चढ़ाना चाहिए. शाम के समय यहां दीपक जलाना चाहिए. इस दिन काले तिल के साथ पितरों को जल अर्पित करने से उनकी कृपा मिलती है. 

पितृ पक्ष के आखिरी दिन दूध, तिल, कुशा, पुष्प, गंध मिश्रित जल से पितरों का तर्पण करना चाहिए.

पितृ पक्ष के 15 दिन में तर्पण नहीं कर पाएं हैं तो पितृ पक्ष के आखिरी दिन यानी अमावस्या के दिन शाम के समय दक्षिणाभिमुख पितरों का तर्पण करें. ऐसा करने से उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है.

पितृ पक्ष में दान का बड़ा महत्व है. सर्व पितृ अमावस्या के दिन ब्राह्मणों को भोजन कराने के बाद उन्हें दान जरूर देना चाहिए.