By Shweta Srivastava
27 August, 2021

पूजा से जुड़ी ये गलतियां बेहद अशुभ

घर में मंदिर होने से सुख-शांति और आर्थिक समृद्धि बनी रहती है. इससे घर में शुभ ऊर्जा का संचार होता है.

घर में देवी-देवताओं की स्थापना करते समय नियमों का पालन करना जरूरी है.

पूजा घर या मंदिर घर के ईशान कोण में होना चाहिए. अगर ईशान कोण में संभव नहीं तो पूर्व दिशा में रखें. 

अगर फ्लैट में हैं तो सिर्फ सूर्य के प्रकाश का ध्यान रखें. पूजा का स्थान बार-बार ना बदलें. 

पूजा स्थान का रंग हल्का पीला या श्वेत रखें, गाढ़े रंग से बचें. 

तिकोना या गुम्बद वाला मंदिर पूजा स्थान पर रखने के बजाय केवल पूजा की एक छोटी सी जगह बना दें.

पूजा स्थान पर गंदगी न रखें और रोज वहां पर साफ-सफाई जरूर करें. 

पूजा स्थान पर पूर्वजों के चित्र न रखें.  शनि देव का चित्र या मूर्ति भी न रखें.

पूजा स्थान का दरवाजा बंद करके न रखें. पूजा स्थान के साथ स्टोर रूम या रसोई न बनाएं. 

पूजा स्थान पर शंख, गोमती चक्र और एक पात्र में जल भरकर जरूर रखें. 


धर्म की खबरें पढ़ें यहां...