हर महीने की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. मई माह का पहला प्रदोष व्रत 03 मई को रखा जा रहा है.
प्रदोष व्रत भगवान शिव की पूजा की जाती है. इस बार कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को पड़ रहा है.
आइए जानते हैं कि बुध प्रदोष व्रत के दिन किन गलतियों से सावधान रहना चाहिए.
इस दिन अपने घर के साथ मंदिर की पूजा से पहले साफ सफाई करनी चाहिए.
व्रत कर रहे लोगों को इस दिन दूसरों के लिए मन में हीन भावना नहीं लानी चाहिए और ना किसी से झगड़ा करना चाहिए.
इस दिन तामसिक भोजन जैसे लहसून प्याज और मांस मदिरा का सेवन नही करना चाहिए.
महिलाओं को प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग को छूना नहीं चाहिए. ऐसा करने से माता पार्वती नाराज हो जाती हैं.
प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव को तुलसी की पत्तियां, केतकी के फूल, कुमकुम, नारियल का जल नहीं चढ़ानी चाहिए.
प्रदोष व्रत के दिन काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए. काला रंग अशुभ माना जाता है.