Credit: Insatgram
भारत में कई साधु-संत हुए हैं जो लोगों को आध्यात्म से जोड़ते हैं और नई राह दिखाते हैं.
Credit: Insatgram
ऐसे ही एक संत का नाम है, हित प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज. इनके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखे जाते हैं.
Credit: Insatgram
ये वही संत हैं, जिनके पास विराट कोहली और अनुष्का शर्मा आशीर्वाद लेने वृंदावन गए थे.
Credit: Insatgram
हाल ही में प्रेमानंद महाराज के पास एक युवक पहुंचा और उनसे कहा, 'मैं जिससे प्यार करता था, उसकी शादी हो गई, अब मैं डिप्रेशन में हूं क्या करूं ?'
Credit: Insatgram
इस बात पर प्रेमानंद महाराज ने कहा, 'तुम क्या सारा संसार ही इसी में फंसा हुआ है. डिप्रेशन क्या है? अधिक पाप हो जाना. अधिक पाप हो रहे हैं शरीर और चिंतन से. शरीर को जो खुराक चाहिए वो मिल नहीं रहा तो वह मलिन होता जा रहा है.'
Credit: Insatgram
'अब आप क्या सोचते हैं कि शरीर इतना कमजोर हो गया है? अब ऐसे में भगवान का चिंतन करो.'
Credit: Insatgram
'अगर आपके प्रारव्ध में अभी तक भगवान नहीं थे तो उनका सहारा लो. वह किसी ना किसी रूप में आकर आपकी मदद करेगा.'
Credit: Insatgram
'हमारे पास एक ही उत्तर है कि भजन के बिना तुम्हारी दुर्गति चिंता, शोक, भय किसी की ताकत नहीं है कि वह तुम्हें परेशान कर दे.'
Credit: Insatgram
'सारी चिंताओं का एक ही उपाय है, भजन करो, राधा-राधा-राधा.'
Credit: Insatgram