राधारानी के पति कौन हैं और कृष्ण के जीवन में उनका क्या महत्व है? इस पर प्रेमानंद महाराज ने अब विस्तार से बात की है.
उन्होंने कहा, 'आजकल लोग खुद को शास्त्र का ज्ञानी समझने लगे हैं. ऐसे लोगों को राधाजी के बारे में पता ही क्या है?'
यदि राधाजी के विषय में जानना चाहते हो तो श्रद्धा से साष्टांग होकर दंडवत बैठो. तब पता चलेगा कि राधाजी कृष्ण के हृदय का छुपा हुआ प्रेम धन है.'
'गुरु के चरणों में बैठकर ज्ञान लो और फिर दूसरों को बताओ. इसलिए भागवत ऋषि ने कहा है 'प्रथम सुने भागवत, भक्त मुख भगवत वाणी.'
बता दें कुछ समय पहले एक वायरल वीडिया सामने आया था जिसमें प्रदीप मिश्रा ने राधा पर एक विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था, 'राधा कृष्ण की पत्नी नहीं थीं. उनका विवाह अयन घोष से हुआ था.'
'राधा की सास जटिला और ननद कुटिला थी. वो बरसाना की नहीं थीं. उनके पिता बृषभानु वर्ष में एक बार बरसाना में कचहरी लगाते थे. इसलिए इसका नाम बरसाना पड़ा.
उनके इसी विवादित बयान से प्रेमानंद महाराज और ब्रज के संत गुस्सा थे. और उन्होंने प्रदीप मिश्रा को राधा के सामने नाक रगड़कर माफी मांगने की चेतावनी दी थी.
नतीजन, सिहोर के कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने बरसाना में राधारानी के दरबार पहुंचकर क्षमा मांगी. इसके बाद ही यह मामला शांत हुआ था.