24 Feb 2024
Credit: Instagram
भारत ने 23 अक्टूबर को दुबई में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया.
Credit: instagram
इस मैच में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 111 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. भारत की जीत और विराट के शतक से हर कोई खुश है.
Credit: instagram
कुछ दिन पहले विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और दोनों बच्चों के साथ प्रेमानंद महाराज के पास वृंदावन पहुंचे थे.
Credit: instagram
प्रेमानंद महाराज से बातचीत के दौरान उन्होंने कोहली की प्रशंसा करते हुए खेल की सराहना भी की थी और जीतने का मंत्र भी दिया था.
Credit: instagram
प्रेमानंद महाराज ने कहा था, 'हम साधना करके लोगों को प्रसन्नता दे रहे हैं, प्रसन्नता ही तो दे रहे हैं और ये पूरे भारत को प्रसन्नता एक खेल में देते हैं. अगर ये विजयी हुए तो हमारे पूरे भारत में पटाखे छुटाए जाते हैं.'
Credit: instagram
'पूरे भारत में आनंद मनाया जाता है. क्या इनकी साधना नहीं है? यह भी तो इनकी साधना है. यदि उसे भगवत प्रीत्यर्थ कर देते हैं तो इनके साथ पूरा भारत जुड़ा हुआ है. अगर ये विजय को प्राप्त होते हैं तो बच्चा-बच्चा भारत का आनंदित हो जाता है तो ये इनकी साधना है.'
Credit: instagram
'ये अपने अभ्यास में रहें और इनका यही भजन है कि अपने अभ्यास को पुष्ट करें, भले वो खेल है लेकिन पूरे भारत को आनंद प्राप्त होता है, इनके विजयी होने पर.'
Credit: instagram
'अभ्यास की पुष्टता पर ध्यान देना चाहिए. हमारे अभ्यास में कमी नहीं होनी चाहिए और बीच-बीच में नाम स्मरण कर लेना चाहिए तो इनके लिए यही साधना है.'
Credit: instagram
'अपने अपने लक्ष्य को अगर हम दृढ़ता से निभाएं तो हम अपनी जगह उन्नति को प्राप्त होंगे और ये अपनी जगह उन्नति को प्राप्त होंगे.'
Credit: instagram
'दोनों एक ही जगह पहुंचेंगे क्योंकि यह परमात्मा के इस विश्व में इस भाव से रह रहे हैं, हम इस भाव से रह रहे हैं तो सेवा वो भी है और सेवा यह भी है.'
Credit: instagram
'अलग-अलग सेवाएं होती है तो इनको भगवान ने खेल सेवा दी, अगर इस सेवा में प्रवीणता पूर्वक इस संसार को सुख पहुंचा रहे हैं और नाम जप कर रहे हैं तो यह भगवान की सेवा ही कर रहे हैं.'
Credit: instagram