5 Feb 2024
Credit: Instagram
उपदेशों के कारण सोशल मीडिया पर एक संत काफी फेमस हो रहे हैं. लोग अक्सर उनके वीडियोज को सुनते हैं और शेयर करते हैं.
Credit: Instagram
इन संत का नाम श्रीहित प्रेमानंद महाराज है. वे वृंदावन में रहते हैं और राधावल्लभी संप्रदाय से आते हैं.
Credit: Instagram
वृंदावन आने से पहले वह बनारस में ज्ञान मार्ग के संन्यासी थे लेकिन जब उन्होंने कृष्ण रास लीला देखी तो उनका ह्रदय परिवर्तित हुआ और कुछ समय बाद वृंदावन आए.
Credit: Instagram
प्रेमानंद महाराज के आश्रम से बताया गया है कि उनको ज्ञानमार्गी से प्रेममार्गी बनाने वाले गुरु का नाम संत श्रीहित गौरांगी शरण महाराज है. अब प्रेमानंद महाराज की उनसे मुलाकात कैसे हुई? इस बारे में जान लीजिए.
Credit: Instagram
बात शुरू होती है प्रेमानंद महाराज के पहली बार मथुरा आने से. दरअसल, जब प्रेमानंद महाराज मथुरा आए तो उन्हें महसूस हुआ कि यही तो वह जगह है, जहां वह जाने कितने वर्षों से आना चाहते थे. इसके बाद वे बिहारी मंदिर गए और फिर मंदिर उनका आना-जाना लगा रहा.
Credit: Instagram
ज्ञानमार्गी प्रेमानंद महाराज का प्रेम रस में डूबना आसान नहीं था क्योंकि ज्ञान मार्ग का व्यक्ति अपने तर्कों की आधारशिला पर ही हर चीज को फिट करना चाहता है.
Credit: Instagram
सालों पहले की बात है, जब प्रेमानंद महाराज वृंदावन के राधावल्लभ मंदिर गए थे तब उनकी मुलाकात वहां के तिलकायत अधिकारी मोहित मराल गोस्वामी से हुई थी.
Credit: Instagram
इसके बाद मोहित मराल गोस्वामी ने उन्हें उनकी उलझन को दूर किया और राधावल्लभ का नाम देते हुए वृंदावन के संत श्रीहित गौरांगी शरण महाराज के पास भेजा.
Credit: Instagram
गौरांगी शरण महाराज को सभी दादा गुरु और बड़े महाराज जी के नाम से जानते हैं. वे किसी से मिलते जुलते नहीं हैं. लेकिन गौरांगी शरण जी महाराज ने श्री हित प्रेमानंद जी महाराज को अपनी शरण में ले लिया और उन्हें राधावल्लभी संप्रदाय में दीक्षित किया.
Credit: Instagram
इसके बाद वर्षों तक प्रेमानंद महाराज की उंगुली पकड़कर प्रेम मार्ग पर चलाया. इसके बाद प्रेमानंद जी महाराज ज्ञान मार्ग की सीढ़ीयां उतरते गए और अपने गुरु गौरांगी शरण दास महाराज के परम शिष्य बन गए.
Credit: Instagram
गौरांगी शरण महाराज ने उन्हें वृंदावन की प्रेम रस महिमा को आत्मसात करने में मदद की. आज भी हर गुरूवार को प्रेमानंद जी महाराज अपने गुरू गौरांगी शरण जी से मिलने जाते हैं.
Credit: Instagram