देशभर में होलिका दहन के बाद 25 मार्च को रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया.
Credit: Instagram
दुनिया भर में मथुरा-वृंदावन की होली काफी फेमस है. दूर-दूर से लोग यहां होली मनाने आते हैं.
Credit: Instagram
ऐसे में लोग वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के आश्रम भी होली मनाने पहुंचे.
Credit: Instagram
आश्रम राधा केली कुंज में श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड़ा था जो महाराज के दर्शन करने आया था.
Credit: Instagram
इसलिए प्रेमानंद महाराज के आश्रम राधा केली कुंज में भी होली काफी उत्साह के साथ मनाई गई.
Credit: Instagram
होली पर प्रेमानंद महाराज ने अपनी श्रीजी (राधा रानी) के साथ होली खेली.
Credit: Instagram
प्रेमानंद महाराज ने श्रीजी की प्रतिमा को गुलाल लगाई और पिचकारी से कलर भी डाला.
Credit: Instagram
इसके बाद प्रेमानंद महाराज ने भक्तों पर भी कलर डाला और गुलाल लगाई.
Credit: Instagram
भक्तों ने श्रीजी के कीर्तन में हिस्सा लिया और महाराज को देखकर काफी प्रसन्न हुए.
Credit: Instagram