प्रेमानंद महाराज ने श्री जी के साथ खेली होली, भक्तों पर उड़ाया गुलाल, देखें आश्रम की PHOTOS

देशभर में होलिका दहन के बाद 25 मार्च को रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया.

धूमधाम से मनाई होली

Credit: Instagram

दुनिया भर में मथुरा-वृंदावन की होली काफी फेमस है. दूर-दूर से लोग यहां होली मनाने आते हैं.

दूर-दूर से आते हैं लोग

Credit: Instagram

ऐसे में लोग वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के आश्रम भी होली मनाने पहुंचे.

Credit: Instagram

आश्रम राधा केली कुंज में श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड़ा था जो महाराज के दर्शन करने आया था.

Credit: Instagram

इसलिए प्रेमानंद महाराज के आश्रम राधा केली कुंज में भी होली काफी उत्साह के साथ मनाई गई.

Credit: Instagram

होली पर प्रेमानंद महाराज ने अपनी श्रीजी (राधा रानी) के साथ होली खेली.

Credit: Instagram

प्रेमानंद महाराज ने श्रीजी की प्रतिमा को गुलाल लगाई और पिचकारी से कलर भी डाला.

Credit: Instagram

इसके बाद प्रेमानंद महाराज ने भक्तों पर भी कलर डाला और गुलाल लगाई.

Credit: Instagram

भक्तों ने श्रीजी के कीर्तन में हिस्सा लिया और महाराज को देखकर काफी प्रसन्न हुए.

Credit: Instagram