हर एक इंसान चाहता है कि उसे पैसे की कमी ना हो. इसके लिए इंसान दिन-रात जमकर पसीना बहाता है.
अक्सर लाख कोशिशों के बावजूद इंसान धन कमाने में असफल रह जाता है. ऐसे इंसान के लिए स्वामी प्रेमानंद महाराज ने कुछ चमत्कारी उपाय बताए हैं.
प्रेमानंद महाराज का कहना है कि इंसान को सुबह उठते ही अपने बिस्तर को बिखरा हुआ नहीं छोड़ना चाहिए. उसे ठीक करके ही बाकी काम करने चाहिए. इससे पूरे दिन के कामकाज का टोन सेट होता है.
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि इंसान को खाना खाने के बाद थाली में हाथ नहीं धोना चाहिए. इसके अलावा कपड़े उतारकर उल्टे नहीं रखने चाहिए.
स्वामी प्रेमानंद कहते हैं कि मंदिर में खाली हाथ नहीं जाना चाहिए. मंदिर में जब भी भगवान के दर्शन के लिए जाएं तो कुछ लेकर जाना चाहिए.
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, अमावस्या, एकादशी, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को बाल या नाखून नहीं काटने चाहिए.
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि पूजा-पाठ जैसे शुभ कार्य दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके नहीं करें. साथ ही पूजा के बाद आसन उठाकर अलग रख दें.
प्रेमानंद महाराज का कहना है कि घर की दहलीज पर खड़े होकर लेनदेन या बातचीत करने से परहेज करना चाहिए.