हर इंसान खुद को अमीर देखना चाहता है लेकिन अक्सर लाख कोशिशों के बावजूद इंसान का हाथ खाली रह जाता है.
स्वामी प्रेमानंद महाराज ने वो कारण गिनाएं हैं जिनकी वजह से मां लक्ष्मी घर की चौखट से लौट जाती हैं.
प्रेमानंद महाराज के मुताबिक, ऐसा घर जहां स्त्री हमेशा क्रोधित रहती हैं, वहां लक्ष्मी मां की कृपा नहीं होती है.
स्वामी जी कहना है कि सूर्योदय के बाद घर की साफ-सफाई करना अशुभ माना गया है. ऐसे घर में मां लक्ष्मी नहीं आती हैं.
प्रेमानंद महाराज का कहना है कि घर में बंद घड़ी रखने से पॉजिटिव एनर्जी कम होने लगती है और इंसान आगे नहीं बढ़ पाता है.
टूटी हुई कंघी से बाल संवारना भी अशुभ माना जाता है. इससे घर की आर्थिक स्थिति और सेहत पर बुरा असर पड़ता है.
प्रेमानंद महाराज का कहना है कि रात को झूठे बर्तन रसोई में रखकर सो जाना भी घर के लिए सही नहीं है.
घर में मकड़ी के जाले होना शुभ संकेत नहीं माना जाता है. इससे घर-परिवार के लोगों में आलस और विचारों में नकारात्मकता आने लगती है.
स्वामी प्रेमानंद जी कहते हैं कि दरवाजा खोलते या बंद करते समय आवाज आना अशुभ है. इससे घर में दरिद्रता आ सकती है.