30 August 2024
Credit: Youtube
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज का पूरा नाम श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज है.
प्रेमानंद महाराज के वीडियोज आज के युवाओं को भक्ति और आध्यात्मिकता की ओर आकर्षित कर रहे हैं.
प्रेमानंद महाराज वृंदावन में रहते हैं और उनके पास दर्शन के लिए हजारों लोग पहुंचते हैं.
प्रेमानंद महाराज के साथ उनके शिष्य भी होते हैं. उनके कई शिष्ट प्रोफेसर, डॉक्टर, इंजीनियर, सीए हैं जो बड़ी-बड़ी कंपनियों की नौकरी छोड़कर साधु बने हैं.
आपने वीडियोज में एक बाबा को प्रेमानंद महाराज के साथ हमेशा देखा होगा. इन बाबा का नाम नवल नागरी बाबा है. वह पूर्व आर्मी में नौकरी करते थे.
प्रेमानंद महाराज के प्रश्नोत्तरी में नवल गिरी बाबा ही भक्तों के सवाल पढ़कर सुनाते हैं.
नवल नागरी बाबा पठानकोट के रहने वाले हैं. उनके पिताजी आर्मी में थे और उन्होंने भी 2008 से 2017 तक आर्मी में अपनी सेवाएं दीं.
जब वे 2016 में वृंदावन आए तो प्रेमानंद महाराज के प्रवचन सुनकर उन्हें आनंद की अनुभूति हुई और फिर लगातार 2-3 दिन उनके प्रवचन सुने.
जिस समय वह वृंदावन आए थे, उस समय वह कारगिल में पोस्टेड थे. लेकिन प्रेमानंद महाराज को सुने के बाद उन्होंने साधु धर्म अपनाने का फैसला ले लिया था. तब से वह प्रेमानंद महाराज के साथ ही रहते हैं.