10 Feb 2025
Credit: Instagram
प्रेमानंद महाराज का पूरा नाम प्रेमानंद गोविंद शरण है. वह राधा रानी के परम भक्त हैं.
Credit: Instagram
प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं और उनके प्रवचन भी सुनते हैं.
Credit: Instagram
प्रेमानंद महाराज कई बार अपने वैरागी बनने के समय की कहानियां भी सुनाते हैं. कुछ दिन पहले प्रेमानंद महाराज ने बताया था कि कैसे उन्हें एक बार आश्रम से बाहर निकाल दिया गया था.
Credit: Instagram
प्रेमानंद महाराज ने कहा था, 'हमारी ऐसी स्थिति थी कि चलना मुश्किल था.'
Credit: Instagram
'मुझे आश्रम से निकाल दिया गया तो मैं उस आश्रम के महंत के पास जब गया. तो मैंने उनसे पूछा, सुना है आपने हमारे लिए खबर भेज दी है की आप निकल जाइए. मेरा अपराध तो बताइए. उन्होंने कहा कोई नहीं. कुछ कारण नहीं है.'
Credit: Instagram
मैंने कहा, 'आपको समझ में आना चाहिए की मैं बीमार शरीर हूं. कम से कम आपके यहां छत के नीचे तो पड़ा हूं. हमारा कोई भरोसा नहीं है कि कब शरीर छूट जाए.'
Credit: Instagram
'तो उन्होंने एक शब्द कहा, मैं आपका ठेकेदार हूं क्या? बस इसके आगे हम तुरंत पलट गए. कहा नहीं ठेकेदार तो हमारे भगवान हैं.'
Credit: Instagram
'तो उन्होंने कहा, 15 दिन का समय देते हैं आपको. हमने कहा 15 मिनट क्यों, बस आश्रम जाना, झोला कंधे पर टांगना है.'
Credit: Instagram
'अरे बचपन से बैरागी हैं. कोई मतलब ऐसे थोड़ी हैं कि घुटने टेक दें माया के आगे. इस प्रपंच में. शेर दिल रहे हैं जिंदगी भर. शेर की तरह प्यास, गर्मी, सर्दी सही है.'
Credit: Instagram