प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा हो गई है स्थगित, अब लोग नहीं कर पाएंगे दर्शन

6 FEB 2025

aajtak.in

मथुरा वृंदावन के प्रेमानंद महाराज के भक्तों के लिए एक निराश करने वाली खबर सामने आई है. 

दरअसल, प्रेमानंद महाराज के बिगड़े स्वास्थ्य और दिन पर दिन बढ़ती भीड़ के चलते उनकी रात्रि पद यात्रा को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है.

यह जानकारी प्रेमानंद महाराज के अधिकारिक Instagram अकाउंट Bhajan Marg पर साझा की गई है.

Instagram: bhajanmarg_officialn

जिसमें लिखा गया है कि, 'आप सभी को सूचित किया जाता है कि पूज्य महाराज जी के स्वास्थ्य व बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए, पूज्य महाराज जी, जो पद यात्रा करते हुए रात्रि 02:00 बजे से श्री हित राधा केलि कुंज जाते थे, जिसमें सब दर्शन पाते थे, वो अनिश्चित काल के लिए बंद हो गया है.

यह पोस्ट 6 फरवरी यानी आज ही शेयर किया गया है. 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, रोजाना हर रात 2 बजे प्रेमानंद महाराज अपने श्रीकृष्ण शरणम् स्थित आवास से श्री राधा केलि कुंज आश्रम तक पदयात्रा करते थे.

और इसी दौरान प्रेमानंद महाराज के अनुयायी इस मार्ग पर भजन-कीर्तन करते हुए उनके दर्शन का लाभ उठाते थे.