अंदर से ऐसा दिखता है प्रेमानंद महाराज का आश्रम 'राधा केली कुंज', देखें PHOTOS

Credit: Instagram

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने के लिए लोग देर रात तक सड़कों पर खड़े रहते हैं. क्योंकि वे रोजाना पैदल चलकर आश्रम तक जाते हैं.

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज

Credit: Instagram

प्रेमानंद महाराज के वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं और लोग उनकी बातों से प्रेरित भी होते हैं.

वीडियो आते हैं सभी को पसंद

Credit: Instagram

प्रेमानंद महाराज के जो आध्यात्मिक वीडियोज सामने आते हैं, वह उनके आश्रम के होते हैं.

Credit: Instagram

कई लोग हैं जो प्रेमानंद महाराज और उनके आश्रम की श्रीजी के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं लेकिन किसी कारणवश नहीं जा पा रहे हैं.

Credit: Instagram

तो आइए आज हम आपको दिखाते हैं कि प्रेमानंद महाराज का आश्रम अंदर से कैसा दिखता है.

Credit: Instagram

प्रेमानंद महाराज के आश्रम का नाम 'राधा केली कुंज' है. इस आश्रम में महाराज जी के 2 तरह से दर्शन किए जा सकते हैं.

Credit: Instagram

पहला जहां पर वह कीर्तिन करते हैं और दूसरा एकांतवास में जहां के लिए टोकन दिए जाते हैं.

Credit: Instagram

मुख्य गेट से एंट्री के बाद आश्रम के हॉल में जाने का रास्ता है. यह रास्ता एक छोटे से गार्डन और कृत्रिम कुंड से होता हुआ हॉल तक जाता है.

Credit: Instagram

जब प्रेमानंद महाराज रात में पैदल चलकर आते हैं तो इसी हॉल में लगभग 1 घंटे तक कीर्तिन करते हैं.

Credit: Instagram

कीर्तन में नियमानुसार आमजन भी शामिल हो सकते हैं.

Credit: Instagram

कीर्तिन में अलग-अलग संगीतकार भी शामिल होते हैं. बीप्राक, मास्टर सलीम जैसे कई आर्टिस्ट इस कीर्तन में शामिल हो चुके हैं.

Credit: Instagram

कीर्तन हॉल में श्रीजी कृष्ण जी के साथ विराजमान हैं जिनका रोजाना काफी मनमोहक श्रृंगार किया जाता है.

Credit: Instagram

हॉल में लोगों के बैठने की सुविधा बैरिकेट्स के पीछे होती है. बैरिकेट्स के आगे महाराज, उनके शिष्ट और कुछ संगीतकार रहते हैं.

Credit: Instagram

महाराज जब श्रीजी के कीर्तिन में शामिल होते हैं तो उनके बैठने का भी एक नियत स्थान बना हुआ है.

Credit: Instagram

हॉल के अलावा आश्रम में जो गार्डन है, उसमें बने कृत्रिम कुंड में श्रीजी को नौका विहार भी कराया जाता है.

Credit: Instagram

कई बार महाराज अपने शिष्यों के साथ गार्डन में ध्यान भी करते हैं.

Credit: Instagram

आश्रम में एक छोटा सा कमरा भी है, जहां पर महाराज एंकात में लोगों के सवालों के जबाव देते हैं.

Credit: Instagram