11 OCT 2024
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज का पूरा नाम हित प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज है. ये वही संत हैं, जिनके पास विराट कोहली और अनुष्का शर्मा समेत कई बड़े-बड़े लोग आशीर्वाद लेने वृंदावन पहुंच चुके हैं.
Credit: Instagram
प्रेमानंद महाराज के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो है जिसमें उन्होंने बताया है कि किन लोगों को भंडारे खाना नहीं चाहिए.
Credit: Instagram
प्रेमानंद महाराज वीडियो में बता रहे हैं, 'गृहस्थ जीवन जीने वाले साधक को भंडारा नहीं पाना चाहिए'
Credit: Instagram
'अब अगर वो विरक्त है और भगवान आश्रित है, अब वो चाहे भिक्षा से पेट भरे या भंडारे से, वे लोग भिक्षावृत्ति ले सकते हैं.'
Credit: Instagram
'लेकिन गृहस्थ जीवन वाले लोगों को नहीं खाना चाहिए. हां अगर कोई कहे कि भगवान की प्रसादी है तो थोड़ा सा ले लीजिए.'
Credit: Instagram
'आप गृहस्थ में हैं, आप कमाइए और 4 लोगों को और खिलाइए. आप धाम आए हो, मंगल करने आए हो तो ऐसा मत करो.'
Credit: Instagram
'अब परिक्रमा में पूरी, कचौड़ी और हलवा बंट रहा है तो आपको बिल्कुल नहीं खाना है. आप समझो यहां दान हो रहा है. दान लेने का अधिकार आपका नहीं है.'
Credit: Instagram
'आप गृहस्थ में हैं. आपके पास पैसे नहीं हैं तो मत कीजिए दान. लेकिन दान लीजिए भी नहीं.'
Credit: Instagram
'थोड़ा कुछ खा लीजिए. पानी पीजिए लेकिन किसी के यहां ऐसे भंडारा हो रहा है और बैठकर खा लिया. इसका कोई मतलब नहीं है.'
Credit: Instagram