प्रेमानंद महाराज ने बताया, भिखारी जब पैसा मांगे तो क्या करें?

ऐसा कई बार होता है जब भिखारी पैसा मांगने या अन्य सहायता की मांग करते हुए घर के दरवाजे पर पहुंच जाता है.

वृंदावन में प्रवचन करने वाले जाने-माने प्रेमानंद महाराज ने हाल ही में बताया है कि जब कोई भिक्षुक घर के दरवाजे पर आ जाये तो क्या करना चाहिए.

प्रेमानंद महाराज कहते हैं, 'यदि आप गृहस्थ हैं. यदि आपके दरवाजे पर कोई भिक्षुक आता है तो उसकी अवहेलना नहीं करना चाहिए. उसे भगाना नहीं चाहिए.'

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि अगर आप उन्हें दुत्कारते हैं तो उसके किए सभी दुष्कृत्य वहीं छूट जाएंगे. इसलिए उससे मृदु वचन में बोलिए.

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि भिक्षुक से पूछिए कि वो क्या मांग रहा है? अगर आप सामर्थ्य हैं तो दे दीजिए. नहीं तो मृदु भाषा में उन्हें कहिए कि हम समर्थ नहीं हैं.

प्रेमानंद महाराज कहते हैं, 'आप भिखारी से कहिए कि आप कहीं और देख लीजिए. किसी और दरवाजे से मांग लीजिए.'

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि आप घर आए भिखारी को कहें कि आप चाहें तो पानी पिला सकता हूं, खाना खिला सकता हूं. आपको उनसे गलत भावना में बात नहीं करनी चाहिए.

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि आप भिक्षुक से ऐसा बिल्कुल नहीं कहें कि ऐ भिखारी, चल भाग यहां से.