खाली हाथों से निकाली भस्म, इस जादूगर के हाथ की सफाई देख हैरान हुए प्रेमानंद महाराज

29 Jan 2025

AajTak.In

प्रेमानंद महाराज के दरबार में आए दिन फेमस चेहरों की शिरकत होती है. हाल ही में कानपुर के फेमस जादूगर ओपी शर्मा जूनियर भी उनके दरबार पहुंचे.

ओपी शर्मा जूनियर ने प्रेमानंद महाराज के दरबार में अपने करतबों से खूब मनोरंजन किया. उनके हाथ की सफाई देख खुद प्रेमानंद जी भी लोट-पोट हो गए.

जादू शुरू करने से पहले उन्होंने प्रेमानंद जी से कहा, 'जादू से एक वैज्ञानिक कला है. यह कला विज्ञान और तकनीकों पर आधारित है.'

इतना कहकर उन्होंने जादू दिखाना शुरू कर दिया. ओपी शर्मा जूनियर ने सबसे पहने अपने खाली हाथों से सबको ढेर सारी भस्म निकालकर दिखा दी.

फिर एक पात्र में आग जलाकर उसे ढक्कन से बंद कर दिया. जब ढक्कन हटाया तो उसमें से आग की जगह पीले रंग का कपड़ा निकला.

इसके बाद ओपी शर्मा जूनियर ने अपने हाथ से एक कपड़ा लहराया और पलक झपकते ही उसे एक छड़ी में बदल दिया.

इसके बाद उन्होंने एक साधु महात्मा की कहानी सुनाते हुए चावल से भरी एक कटोरी को दोगुना कर दिया. फिर कुछ ही पल में उसे बिल्कुल खाली भी कर दिया.

इतना ही नहीं, प्रेमानंद महाराज उस वक्त और ज्यादा चौंक गए जब जादूगर ने इन चावलों को पानी में बदलकर रख दिया.

आखिर में जादूगर ने एक खाली झोले में केसरी, सफेद और हरे रंग के तीन कपड़े डाले. इसके बाद एक ही झटके में उस झोले को तिरंगा झंडा बना दिया.