22 jan 2025
By: Aajtak.in
वृंदावन के मशहूर प्रेमानंद महाराज के पास दूर-दूर से लोग अपनी जिज्ञासा और सवाल लेकर पहुंचते हैं. महाराज लोगों की इन जिज्ञासाओं को शांत करने का पूरा प्रयास करते हैं.
Credit: Instagram
इसी क्रम में हाल ही में एक महिला महाराज के पास पहुंची और उसने कुछ ऐसा पूछा जो केवल उसकी ही नहीं आज कल के समय में सभी की समस्या बन गई है.
Credit: Instagram
दरअसल, महिला ने प्रेमानंद महाराज से पूछा कि वह और उसका पति दोनों ही नौकरी करते हैं. ऐसे में उन्हें अपनी ढाई साल की छोटी सी बेटी को छोड़कर जाना पड़ता है.
Credit: Instagram
उसे घर पर छोड़कर जाने और उसका पालन-पोषण ढंग से ना कर पाने की वजह से मन में अपराध-बोध रहता है. काम में भी मन नहीं लगता. ऐसे में क्या करना चाहिए?
Credit: Instagram
महाराज ने यह सवाल सुनते ही जवाब देते हुए कहा, 'अरे जिनके लिए हम पैसा कमा रहे हैं अगर उन्हें ही समय नहीं दे पा रहे हैं तो पैसा किस काम का?'
Credit: Instagram
वह आगे बोले कि, 'चाहे थोड़ा धन कम आए, लेकिन अपने बच्चों को प्यार-दुलार करके अगर हम उन्हें सही रास्ता दिखा सके तो इससे अच्छा क्या है. थोड़ा समय निकालो अपने बच्चों के लिए.'
Credit: Instagram
प्रेमानंद महाराज के मुताबिक, 'बच्चे को मां का प्यार चाहिए, नौकरानी की सेवा नहीं चाहिए. वात्सल्य आपके अंदर है और आप रुपये कमाने में लगे हुए हैं.'
Credit: Instagram
वह आगे समझाते हुए बोले कि ये हम नहीं कहते कि आप घर बैठ जाओ, लेकिन टाइम मैनेजमेंट रखो कि उसे थोड़ी देर माता और थोड़ी देर पिता का प्यार मिले.
Credit: Instagram
प्रेमानंद महाराज ने कहा, अगर आप उन्हें आज प्यार नहीं दोगे तो आगे उनसे प्यार की उम्मीद मत करिएगा. वह बड़े होकर फिर आपको प्यार नहीं दे पाएंगे.
Credit: Instagram
महाराज ने बोला, सिर्फ अर्थ और धन ही सबकुछ नहीं है प्यार भी अपनी सामर्थ्य रखता है. प्रेमानंद महाराज बोले, 'मझे लगता है कि बच्चों को अधिक से अधिक प्यार और समय देना चाहिए.'
Credit: Instagram