'हमें पीटा भी गया, गालियां भी दीं...', प्रेमानंद महाराज ने सुनाई अपने साथ घटित एक घटना

26 Feb 2026

Credit: Instagram

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज से एकांतिक वार्तालाप में एक शख्स ने सवाल किया, 'महाराज जी, क्या करें कि किसी के बुरा करने पर भी क्रोध न आए?' इस सवाल का जवाब देते हुए प्रेमानंद महाराज ने स्वयं के साथ घटित एक घटना भी सुनाई.

Credit: Instagram

प्रेमानंद महाराज ने कहा, 'तुम्हारी परीक्षा है. सही चलने की यही परीक्षा है. जब हम सही चलें और हमें गलत कहा जाए और हम अपने मार्ग से हिले नहीं, हमारे साथ गलत किया जाए, गलत कहा जाए और हम सही चल रहे हैं, हम सही ही चले, यही हमारी परीक्षा है.'

Credit: Instagram

'आप तो गृहस्थ धर्म में हो, हम भगवान के धर्म में हैं. हमें पीटा भी गया, गाली भी दी गई, अपमानित भी किया गया, पूरे जीवन. लेकिन उस समय हम यही सोचते रहे कि मेरे भगवान मेरी परीक्षा ले रहे हैं, धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं.'

Credit: Instagram

'हम रात्रि में 11 बजे आ रहे थे. अकेले चलते थे उस समय. कोई शिष्य नहीं होता था. ऐसे में शराब पीकर कोई या जो भी हो, उसने गाड़ी रोकी, उतर कर हमें पीटने लगे. ऐसे थप्पड़ मारे थे कि पूरी छाती पर पंजा बने हुए थे, कई दिनों तक.'

Credit: Instagram

'हम बस राधा-राधा बोलते रहे. समझ ही नहीं पाए कि क्या हुआ. इतने में एक बूढ़ी ब्रजवासी माई लाठी लेकर आई, उसने गाली देना शुरू किया तो वो भाग गए.'

Credit: Instagram

'हमने तो मुड़कर भी नहीं देखा कौन हैं. प्रारब्ध है. भगवान निराकरण करा रहे हैं. एक शब्द नहीं बोला. ह्रदय शीतल हो गया कि चलो हमारे जीवन का बुरा प्रारब्ध निपट गया.'

Credit: Instagram

'हमने मुड़कर भी नहीं देखा. लाइट भी थी,  देखकर पहचाना जा सकता था लेकिन हमने देखा ही नहीं. वो जैसे मार रहे थे, अंदर चल रहा था, राधा-राधा. हमें पद भी याद है कि किस पद के कौन से शब्द पर हमें थप्पड़ पड़ा था.'

Credit: Instagram

'हमारे हाथ में डंडा था, न बचाव पक्ष में आगे किया न विरोध पक्ष में. न उनको देखा क्योंकि देखेंगे तो दुश्मनी का भाव आ जाएगा. जब हमने बताया कि कल रात में ऐसा हुआ तो बोले कि एक बार बता दो बस कौन था लेकिन हमने बोला देखा ही नहीं.'

Credit: Instagram

'यदि हम सन्मार्ग पर चल रहे हैं और अच्छे मार्ग में चल रहे हैं. कोई हमारे साथ बुरा कर रहा है तो जरूर हमने बुरा किया होगा. उस बुरा का निर्णय हमको भोगना पड़ रहा है, चुपचाप भोग लो, अच्छे मार्ग पर चलते रहो और अच्छे की बुराई ही होती है, ऐसा नहीं है.'

Credit: Instagram

'अच्छे की बुराई ही हो ऐसा नहीं यदि आप अच्छे मार्ग से चल रहे हो तो एक दिन बुरा आदमी झुकेगा और आपकी अच्छाई को स्वीकार करेगा पक्की बात हमारी मान लेना.'

Credit: Instagram