सुबह से रात तक क्या-क्या करते हैं प्रेमानंद महाराज, खुद बताई अपनी पूरी दिनचर्या

14 Jan 2024

Credit: Instagram

वृंदावन वाले प्रेमानंद महारज के आध्यात्मिक वचन सुनने देशभर से लोग उनके पास पहुंचते हैं.

Credit: Instagram

विराट-अनुष्का भी अपने दोनों बच्चों के साथ पहुंचे थे जो महाराज के वचन सुनकर अभिभूत हुए.

Credit: Instagram

हाल ही में प्रेमानंद महाराज से एक शख्स ने सवाल किया, 'मन में सवाल आता है कि आप राधाकेली कुंज से जाने के बाद क्या कर रहे होंगे, ये आपकी दिनचर्या जानना चाहता हूं.'

Credit: Instagram

प्रेमानंद महाराज ने कहा, 'रात्रि के हम ग्यारह साढ़े ग्यारह बजे जाग जाते हैं और बैठ कर के भगवत स्मरण करते हैं.' 

Credit: Instagram

'फिर जब दर्द होने लगता है तो लेट जाते हैं. फिर थोड़ी देर बाद बैठ कर भगवत स्मरण करते हैं.' 

Credit: Instagram

'साढ़े ग्यारह से एक के बीच में एक दो बार लेटना होता है. फिर एक बजे जल पिया, शौच-स्नान किए तो लगभग पौने दो बज जाता है.' 

Credit: Instagram

'पौने दो बजे में पांच दस मिनट में यमुना अष्टक का पाठ किया और दो में पांच या दस मिनट कम होते हैं, तब नीचे आ जाते हैं.' 

Credit: Instagram

'वहां से यहां (राधा केली कुंज) की दिनचर्या हमारी साढ़े नौ बजे तक होती है. इसके बाद यहां से जाके प्रसाद पाते हैं.' 

Credit: Instagram

'अगर डायलिसिस है तो डायलिसिस में चले गए. साढ़े चार घंटा वहां लगता है. डायलिसिस से फिर उसके बाद वहां से आए तो शौच-स्नान करके संध्या भजन किया और फिर भजन किया.' 

Credit: Instagram

'आठ बजे से साढ़े तीन घंटा विश्राम होता है. हर समय प्रयास रहता है कि प्रभु की याद बनी रहे. ये हमारी दिनचर्या है.'

Credit: Instagram