23 Aug 2024
By: Aajtak.in
सोते वक्त हर किसी को कई तरह के सपने आते हैं. यह बहुत आम बात होती है, लेकिन अगर सपने में आपके मृत माता-पिता या सगे संबंधी आए तो लोगों को चिंता हो जाती है.
Credit: AI
मृत संबंधियों के सपनों के बारे में हर किसी को जानने की उत्सुकता रहती है कि आखिर वे हमारे सपनों में आकर हमें क्या संकेत देना चाहते हैं?
Credit: AI
ऐसा ही एक सवाल और उत्सुकता लिए 76 वर्ष के एक जातक वृंदावन के मशहूर बाबा श्री प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचे. उन्होंने बताया कि उन्हें अक्सर सपने में उनके मृत संबंधी कष्टमय स्थिति में दिखते हैं.
Credit: Instagram/@_premanand_maharaj__
उन्होंने पूछा कि क्या यह मृत संबंधियों के प्रति उनके किए गए किसी प्रतिकूल व्यवहार का परिणाम है या वे मुझसे कुछ और कहना चाहते हैं. इन सपनों का क्या संकेत है.
Credit: Instagram/@_premanand_maharaj__
प्रेमानंद महाराज कहते हैं, "स्वप्न तीन प्रकार के होते हैं. पहला जिनसे हमारा मानसिक संबंध रहा है. कुछ सपने ऐसे होते हैं, जिनका कोई अस्तित्व नहीं है. एक होता है जिनमें हमें कोई महापुरुष नजर आएं."
Credit: Instagram/@_premanand_maharaj__
उन्होंने समझाया, "हमें बहुत से स्वप्न आते हैं. ऐसे ही परिवार के संबंधियों का इस तरह दिखने से हमारे जीवन के सुख-दुख से कोई लेना देना नहीं है."
Credit: Instagram/@_premanand_maharaj__
हालांकि, प्रेमानंद महाराज ने सलाह दी कि मृत संबंधियों के प्रति हमें नाम जप, दान-पुण्य करते रहना चाहिए. हम यहां से जो भी दान या जप कराते हैं, वह उन्हें दूसरे लोक में लगता है. ऐसा विधान है.
Credit: Instagram/@_premanand_maharaj__
प्रेमानंद महाराज कहते हैं, "अगर आपको लगता है कि वे दुख में हैं तो उनके निमित्त श्रीमद भागवत का संस्कृत से अनुष्ठान कराना, गऊ माता और ब्राह्मणों को भोजन आदि करा देना चाहिए."
Credit: Instagram/@_premanand_maharaj__
अगर आप ऐसा करते हैं तो वे जहां भी होंगे जिस भी योनि में होंगे, उसमें उनका मंगल और उत्थान होने लगेगा.
Credit: Instagram/@_premanand_maharaj__
प्रेमानंद महाराज ने जोर देते हुए कहा कि भगवान और भगवान के भक्तों के अलावा जो कुछ भी स्वप्न में दिखता है, वह सब मिथ्या होता है.
Credit: Instagram/@_premanand_maharaj__